भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परछाईं मछली की / अनूप अशेष

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:53, 4 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घुटनों-घुटनों
नदी ताल हैं
ऊपर कई सवाल।।

परछाईं हिलती मछली की
मुँह-उजियारे पेड़,
घर के भीतर
बसे हादसे
दरवाज़ों को भेड़।

चलने वालों के
पाँवों में
फेंके अपने जाल।

गोरी-गोरी धूप सुबह की
पानी गई हिलोर,
काँदो-कीच
देह के ऊपर
आँखों-आँखों मोर।

श्वेत-पाँत अपनों की
तीरे आई
बगुला-चाल।