भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़तरा / अरुण कमल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:38, 5 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जगे रहो
सोना नहीं है आज की रात
जलाए रहो लालटेन रात भर

मत सोचो कि पहरेदार आ गए हैं
और हाथ भर लम्बी टार्च लिए
घूम रहे हैं इधर-उधर फ़ोकस मारते
उनका भरोसा नहीं आज इस रात

ठीक भोर में जब ठोड़ा साफ़ जैसा लगे
हल्की हवा उठे
गरदन के रोएँ सिहरें
और तुम लालटेन की लौ झुका ज़रा-सी पीठ
सीधा करो

और अचानक झप जाए आँख
तभी वे घुसेंगे ठीक भोर में
और पोंछ देंगे सारा घर

चैत की भोर से ज़्यादा ख़तरनाक कुछ भी नहीं
ख़तरा उससे है जो बिल्कुल ख़तरनाक नहीं ।