भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी-पानी चीख़ रहा था / ज्ञान प्रकाश विवेक

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 5 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक |संग्रह=आंखों में आसमान / ज्ञ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पानी-पानी चीख रहा था
सहरा भी कितना प्यासा था

एक फटा ख़ाली-सा बादल
मुफ़लिस की ख़ुशियों जैसा था

आँखों के जंगल में आँसू
जुगनू बन कर बोल रहा था

उसका पागलपन तो देखो
अपनी मौत पे ख़ुश होता था

सब जज़्बों की धूप के ऊपर
इस्पाती इन्सान खड़ा था

सब सुनने वाले बहरे थे
जाने वो कैसा जलसा था