भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी / महादेवी वर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महादेवी वर्मा |संग्रह=रश्मि / महादेवी वर्मा }} {{KKCat…)
अश्रुसिक्त रज से किसने
निर्म्मित कर मोती सी प्याली;
इन्द्रधनुष के रंगों से
चित्रित कर मुझको दे डाली?
मैने मधुर वेदनाओं की
उसमें जो मदिरा ड़ाली;
फूटी सी पड़ती है उसकी
फेनिल, विद्रुम सी लाली।
सुख दुख की बुदबुद सी लड़ियां
बन बन उसमें मिट जातीं,
बूँद बूँद होकर भरती वह
भर कर छलक छलक जाती।
इस आशा से मैं उस में
बैठी हूँ निष्फल सपने घोल,
कभी तुम्हारे सस्मित अधरों—
को छू वे होगे अनमोल!