भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाठशाला में बच्चे की पिटाई पर / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहनी नहीं आज फिर
इस लड़के ने
वही, वही कमीज़
पहनकर जिसे करते हैं सभी
तयशुदा कवायद
अरे, और बच्चे भी तो हैं
हमारी एस प्रतिष्ठित पाठशाला में
कभी किसी ने नहीं उड़ाया
अनुशासन का उपहास

कहा था, फिर भी
पहनकर नहीं आया
परेड वाली कमीज़

इसकी उद्दण्दता पर अनुशासन की धार
आज ‘गर न चढ़ी’
तो कब काम आएगी
बाँस की छड़ी?

कमाल!
कृष्ण!
इसकी कमीज़ उतारो!

बहुत करते हो सवाल!
जवाब दो अब मुझे!
पहनकर क्यों नहीं आए
वही, वही कमीज़?

उड़ते हो बहुत
हम भी आज तुम्हें उड़ाएंगे
कोहनियों के बल
रेंगना सिखाएंगे
नागरिक बनाएंगे
पाठशाला की प्रतिष्ठा बचाएंगे