भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तहदिल अब नहीं है / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:59, 7 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }} <poem>तहदिल हमारी खेती-बारी के लोखर ठीक …)
तहदिल हमारी खेती-बारी के
लोखर ठीक किया करता था
घर में जो चीज़-वस्तु काम की
न होती थी वही ठीक करता था
अपना काम करते हुए वह
बातें करता था अच्छी अच्छी,
गाहक जैसे होते बातें भी वैसी ही,
कभी कोई अपना काम जल्दी
निबटाने को कहता था तब वह
समझाता था-जल्दी तो सबको है,
थोड़ी देर बैठ लो, काम हुआ जाता है
अभी--
फाल, कुदाल, फरूहा, खुर्पा आदि
सबके सुधारने के लिये
एक दिन उस ने तय कर दिया था,
जब वह लोहसान जगाता था, उस के
पास लोग चले जाते थे। किसी को
कोई भी शिकायत न थी।
बहुत दिनों बाहर रह कर गाँव
आया था। खेती के औजारों को देखा,
सुधरवाए बिना काम नहीं बनेगा।
हलवाहे ने कहा--तहदिल अब नहीं है,
बताया मुझे अब लुहार कौन है, कहाँ है।
26.09.2002