भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ विशाल / इला कुमार

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:43, 9 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौन उन्नत विशाल
युगों से खड़े निश्चल
निर्विकार
क्या सच में तुम्हें कुछ भी याद नहीं
न वो महुए की मीठी गंध
ना ही चकाचौंध धूप के वो नर्म मुलायम वृत्त

पत्तियों की नुकीली चुभन में बंधकर जो मन
आज भी हेरता है तुम्हें
उस सुगबुगाहट से कितने अनजान तुम
फिर भी
कितनी-कितनी स्मृतियों के साक्षी

नभ के कन्धों पर टिके खड़े तुम
ओ विशाल
तुम्हें शत्-शत् प्रणाम