भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज है, कल हुई / उर्मिलेश

Kavita Kosh से
पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 02:13, 9 दिसम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कवि:उर्मिलेश

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ आज है, कल हुई, हुई, न हुई

छांव हर पल हुई, हुई, न हुई


एक पहेली है ज़िंदगी अपनी

क्या पता हल हुई, हुई, न हुई


देह का फ़लसफ़ा बताता है

कल ये संदल हुई, हुई, न हुई


जो नदी तुझमें - मुझमें बह्ती है

उसमें कलकल हुई, हुई, न हुई


ये नुमाइश तो चार दिन की है

फिर ये हलचल हुई, हुई, न हुई


मानकर घास रौंद मत इसको

कल ये मखमल हुई, हुई, न हुई


जितना जी चाहे उतनी पी ले तू

फिर ये बोतल हुई, हुई, न हुई