Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 10:50

तुम्हारी आशंसा में / आलोक श्रीवास्तव-२

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:50, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आकाश की हँसी
तुम्हारे शब्द हैं
वल्लरि पर खिले
नये फूल-सी
भाषा है
तुम्हारे नेत्रों के पास
काया में अपनी
आकुल दौड़ती
कितनी नदियों का
प्रवाह तुम बांधे हो
फिर भी तुम
सरल हो इतनी
जितना धूप की फुहारों से भींगा
शरद का एक दिन !