भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम का ही स्वर / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
प्रेम अब शिराओं में बह रहा है
टपक रहा है आंखों से
तारे चले गये हैं दूर आकाश में
मौन है धरती
सिर्फ एक फूल खिला है सूने में
सिर्फ उसी का रंग
सिर्फ उसी की पंखुरी
दिशाओं पर दिपती है
काल, काल ही के जलागारों से
पुनर्जन्म ले रहा है
एक नया ही व्यक्ति
मैं अपने ही भीतर से उग रहा हूं
तुम्हारी हंसी मुझमें घुल रही है
तुम्हारे सौंदर्य से अभिभूत
विनत तुम्हारे आंतरिक संसार के आगे
मैं अलंकारों की भाषा भूल गया हूं
प्रेम का ही स्वर है
मेरे सारे वजूद पर छाया हुआ ।