Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 22:43

वह मैदान के किनारे / उदयन वाजपेयी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह मैदान के किनारे
सखियों के साथ बैठी है

उसका एक हाथ उसके बालों को
चुपचाप सँवार रहा है, दूसरे से
घास पर ओस की तरह
निरन्तर टपक रहा है एक विस्मृत स्पर्श

वह रास में डूबती है
उभरती है आँसुओं में