Last modified on 17 अप्रैल 2008, at 19:04

मेरी नींदः रेत की मछली / कैलाश गौतम

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 17 अप्रैल 2008 का अवतरण


मेरी नींद रेत की मछली हुई मसहरी में।


धान पान थे खेत हमारे

नहरें लील गई

जैसे फूले कमल

ताल की लहरे लील गईं

आग लगी है घर की मीठी गंगा लहरी में।।


कालिख झरती धूप

यहाँ की हवा विषैली है

सबसे ज़्यादा धोबी की ही

चादर मैली है

दिखलाई देते हैं तारे भरी दुपहरी में।।


मुखिया खाते दूध भात

हम धोखा खाते हैं

वहीं पंच परमेश्वर हैं जो

घर अलगाते हैं

जितनी सड़कें नयीं बनीं सब गईं कचहरी में।