Last modified on 22 नवम्बर 2009, at 21:59

नश्वरता के खिलाफ़ / जया जादवानी

गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 22 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इतना ताप हो हड्डियों में
कड़ाके की ठंड में सुबह सवेरे
गुनगुनाती धूप का सेंक
धीरज इतना कि
अनन्त में उड़ने से पहले
देखूँ आकाश का विस्तार
रहूँ उड़ती
साहस इतना कि
जितनी बार लहर फेंके बाहर
लगाऊँ छलाँग दुगनी तेज़ी से
फिर भँवर में
प्रेम इतना कि जब
टूटें नश्वर घरौंदे रेत के
बनाऊँ फिर-फिर
प्रार्थना इतनी कि
अपनी इस लड़ाई में
हारूँ, मिटूँ, जन्म लूँ फिर अपनी राख से
सिर्फ़ इतना ही कर सकती हूँ मैं
नश्वरता के खिलाफ़...।