भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्द एक पवित्र / जया जादवानी
Kavita Kosh से
गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 23 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)
वह शब्द एक पवित्र शब्द था
आत्मा की हथेली पर अनायास उगा
हथेली चकित उसे देखती
कितनी कीं छिपाने की कोशिशें
कितना बरजा कि
काली हवाएँ
नहीं छोड़तीं किसी को
न रात का अन्धकार
दोपहर की तरह चढ़ा ऐसा
आत्मा पर बुखार-सा
समूचे कालचक्र को बेधता
आ गया ऊपर
और देखो कैसे बैठा
समय के मुहाने पर
काली आँधियों से बेख़बर।