भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निशाँ क़दमों के / जया जादवानी
Kavita Kosh से
गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:14, 23 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)
ये जो टेढ़े-मेढ़े दिखाई दे रहे
हवा के झोंके-से मनचाहे
न पथ सुनिश्चित
न डगर जानी-पहचानी
लगा भी नहीं
सोचा भी नहीं
कि कर क्या रहे तुमसे बिछड़कर
बिखर गए धुएँ से जाने कहाँ
लगा तो दिया था निशान नियति ने
उस द्वार पर कि भूलूँ न
फिर भी हुआ क्या आवारगी बनी नसईब
देख रही हूँ हैरान हो
निशाँ अपने क़दमों के
ऊपर से...।