अपनी फ़ितरत वो कब बदलता है / साग़र पालमपुरी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:07, 27 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


अपनी फ़ितरत वो कब बदलता है
साँप जो आस्तीं में पलता है

दिल में अरमान जो मचलता है
शेर बन कर ग़ज़ल में ढलता है

मुझको अपने वजूद का एहसास
इक छ्लावा-सा बन के छलता है

जब जुनूँ हद से गुज़र जाये तो
आगही का चराग़ जलता है

उसको मत रहनुमा समझ लेना
दो क़दम ही जो साथ चलता है

वो है मौजूद मेरी नस-नस में
जैसे सीने में दर्द पलता है

रिन्द ‘साग़र’! उसे नहीं कहते
पी के थोड़ी-सी जो उछलता है.

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.