Last modified on 28 नवम्बर 2009, at 04:06

तू है या तेरा साया है / नासिर काज़मी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:06, 28 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तू है या तेरा साया है
भेस जुदाई ने बदला है

दिल की हवेली पर मुद्दत से
ख़ामोशी का क़ुफ़्ल पड़ा है

चीख़ रहे हैं ख़ाली कमरे
शाम से कितनी तेज़ हवा है

दरवाज़े सर फोड़ रहे हैं
कौन इस घर को छोड़ गया है

हिचकी थमती ही नहीं 'नासिर'
आज किसी ने याद किया है