भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बचपन-3 / मुनव्वर राना
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:51, 28 नवम्बर 2009 का अवतरण
मैं हूँ मेरा बच्चा है खिलौनों की दुकाँ है
अब कोई मेरे पास बहाना भी नहीं है
**
ऐ ख़ुदा फूल-से बच्चों की हिफ़ाज़त<ref>सुरक्षा</ref>करना
मुफ़लिसी<ref>दरिद्रता, ग़रीबी</ref>चाह रही है मेरे घर में रहना
**
ऐ ख़ुदा तू फ़ीस के पैसे अता कर दे मुझे
मेरे बच्चों को भी यूनिवर्सिटी अच्छी लगी
**
मुफ़लिसी ! बच्चे को रोने नहीं देना वरना
एक आँसू भरे बाज़ार को खा जाएगा
**
खिलौनों के लिए बच्चे अभी तक जागते होंगे
तुझे ऐ मुफ़लिसी कोई बहाना ढूँढ लेना है
**
शब्दार्थ
<references/>