भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक रात / नरेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 1 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गंगा की धारा-से लगते दूर दूर तक बादल,
नीलम के तट, स्निग्ध दूधिया लहरों का वक्षस्थल!
गोदी में तिर रहा इन्दु सिर धरे इन्द्रधनु-मंडल,
मेरे मन-सी चपल वायु भी पल दो पल को निश्वल!

पलकों से आँखें कहती हैं—देखो मुँद मत जाना,
सदा नहीं रहती यह दुनिया इतनी कोमल उज्जवल!