Last modified on 8 दिसम्बर 2009, at 11:53

चलो हम दोनों चलें वहां / नरेन्द्र शर्मा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:53, 8 दिसम्बर 2009 का अवतरण

भरे जंगल के बीचो बीच
न कोई आया गया जहां
चलो हम दोनों चलें वहां
जहां दिन भर महुआ पर झूल
रात को चू पड़ते हैं फूल
बांस के झुरमुट में चुपचाप
जहां सोये नदियों के कूल
हरे जंगल के बीचो बीच
न कोई आया गया जहां
चलो हम दोनों चलें वहां
विहंग मृग का ही जहां निवास
जहां अपने धरती आकाश
प्रकृति का हो हर कोई दास
न हो पर इसका कुछ आभास
खरे जंगल के के बीचो बीच
न कोई आया गया जहां
चलो हम दोनों चलें वहां