Last modified on 8 दिसम्बर 2009, at 15:40

पानी बसंत पतझर / शांति सुमन

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:40, 8 दिसम्बर 2009 का अवतरण

अरी ज़िंदगी पानी में तू
बना रही घर है
बाहर-बाहर है बसंत,
पर भीतर पतझर है।

जहां कहीं भी जली रोशनी
तुझको हुआ पता,
पर अपने टुकड़ों को कैसे
जोड़े तुम्हीं बता,

टूटी हुई छतों पर उड़ता
सपनों का पर है।

शब्द जोड़ते रहे-
गए ढहते ही सबके माने,
एक आग जलती ही रहती
सिरहाने-पैताने,

भीग रही वर्षा में कच्ची हंसी
बहुत बेघर है।

जड़ी हुई गहनों पर
भींगी आंखों की छापें,
इस जंगल में तेज़ हवा
तू कहां-कहां नापे,

इतना तो तय है कि तुम्हारा
उठा हुआ सिर है।