भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे सुमनों की सुरभि अरी / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे सुमनों की सुरभि अरी!
पंखुड़ियों का द्वार खुला है
आ इस जग में मोद भरी॥
भ्रमर भावना के पंखों पर कल प्रातः आया था,
छू गुलाब का गात गीत उसने मन भर गाया था,
भागी तू समीर में, उससे
मन में इतनी व्यर्थ डरी॥
पंख-व्यजन झलती आई थी चंचल तितली रानी,
तेरे उर से लगकर जीवन की कह गई कहानी,
उर की सारी रूपराशि
नभ में थी असफल हो बिखरी॥
मैं आया हूँ आज लिए अपनी साँसों की माला,
उसमें निज अस्तित्व मिला दे मेरी कोमल बाला!
मेरे उर के स्पंदन में तू
झूले ओ प्रिय स्वर्ण-परी॥