भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन-संगिनि चंचल हिलोर / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:31, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन-संगिनि चंचल हिलोर!
प्रति पल विचलित गति से चल कर,
अलसित आ तू इसी ओर॥
मैं भी तो तुझ-सा हूँ विचलित,
कठिन शिलाओं से चिर परिचित;
प्रतिबिम्बित नभ-सा चंचल चित,
फेनिल के आँसू से चर्चित;
जान न पाता हूँ जीवन का--
किस स्थल पर है सुखद छोर॥
सुनें परस्पर सुख-ध्वनियाँ हम,
मैं न अधिक हूँ, और न तू कम;
आज न कर पाऊँगा संयम,
मैं न बनूँ तो, तू बन प्रियतम;
मृदु सुख बन जावे इस क्षण में--
विरह-वेदना अति कठोर।
जीवन-संगिनि चंचल हिलोर॥