भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं खोज रहा हूँ कोकिल-स्वर / रामकुमार वर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)
मैं खोज रहा हूँ कोकिल-स्वर।
बतला दो मेरे नील व्योम!
मैं इस संसृति से हूँ कातर॥
कितने तरु का उर सज्जित कर,
मधु माधव का मन में मधु भर;
वह बोल उठी वंशी-ध्वनि सी--
हो गए एक अवनी-अंबर॥
प्रिय पीड़ा को भी कर सुखकर,
पथ-हीन व्योम में रहा विचर;
ऐसे कोकिल-स्वर के पाने को,
व्याकुल है मेरा अंतर।
मैं खोज रहा हूँ कोकिल-स्वर।