भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा देखोगे अभिनय / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 10 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा देखोगे अभिनय?
प्रिय, देखो मेरे मन में
कितनी पीड़ा! कितना भय!!
कितने जीवन से करता--
आया प्राणों का संचय।
पर अभी न हो पाया है
अपने प्रियतम से परिचय॥
मेरे हावों में कम्पन--
भावों में कितना संशय!
क्या सिखला दोगे मुझको
मेरे जीवन का अभिनय?