भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ, मेरे सुन्दर वन में / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:57, 11 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ, मेरे सुन्दर वन में।
मैं कलिका हूँ, खिल जाऊँगी
अभी तुम्हारे मृदु गुंजन में॥
आओ, मेरे सुन्दर वन में।
उषा लिये है कितनी ज्वाला!
भू पर है ओसों की माला,
इन दोनों की छाया है--
मेरे नव विकसित कोमल तन में॥
आओ, मेरे सुन्दर वन में।
रूप-गंध का पीकर प्याला,
भूल रही है तितली-बाला,
मैं तो लीन हो रही हूँ--
अ-मलीन तुम्हारे अभिनन्दन में॥
आओ, मेरे सुन्दर वन में।