Last modified on 13 दिसम्बर 2009, at 21:20

जीते-मरते / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 13 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मर्द जीता है
सारी ज़िंदगी
उस तलवार की
धार तराशते
जिसे देखते
जिसे थामते
और जिसपर चलते
औरत को जीने का
उपक्रम करना है
थोड़ा-थोड़ा जीते
बहुत-बहुत मरना है