भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नमक / संज्ञा सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:10, 18 दिसम्बर 2009 का अवतरण ("नमक / संज्ञा सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
बादलों
धैर्य मत खोना
अभी मेरे होंठों में
नमी बरकरार है
उमड़ते-घुमड़ते
गरज़ते और दौड़ते रहना
आँखों में झलक रहा है
पानी अभी
खाया हुआ नमक
घुल रहा है रग-रग में
संचरित हो रहा है ख़ून
आँखें
पठारी शक्ल अख़्तियार कर लें
सूख जाएँ होंठ
तब बरस जाना
कि ज़िन्दगी भर घुलता रहे
मेरी ही रगों में
खाया हुआ नमक