भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो भले ही जाए सत्ता मांसाहारी / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:43, 18 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो भले ही जाए सत्ता मांसाहारी
वंचितों का भाग्य फिर भी राग-दरबारी

निर्दयी अफ़सर हैं आदमखोर व्यापारी
और डाकू हो गए हैं वर्दियाँधारी

रोज़ विज्ञापन दिखे कर्त्तव्य-निष्ठा के
जबकि भ्रष्टाचार है राष्ट्रीय बीमारी

एक अंधी दौड़ में शामिल हुआ है देश
शिष्यगण पथ-भ्रष्ट हैं गुरु स्वेच्छाचारी

नष्ट होते जा रहे संबंध मृदुता के
शर्करा भी अब तो होती जा रही खारी