भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन / पत्थर हो जाएगी नदी / मोहन राणा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (कौन /मोहन राणा का नाम बदलकर कौन / पत्थर हो जाएगी नदी / मोहन राणा कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बदलते हुए जीवन को देखते उसे जीते हुए

मैं ठीक करता टूटी हुई चीज़ों को

उठा कर सीधा करता

गिरी हुई को

कतरता पोंछता झाड़ता बुहारता,

जीते हुए बदलते जीवन को देखता

छूटता गिरता टूटता गर्द होता,

और आते हुए लोग मेरे बीतते हुए दृश्य को

कहते सामान्य

सब कुछ नया साफ सुथरा

जैसे मैं देखता उसे इस पल

और बदलता तभी

छूटता मेरे हाथों से

जैसे वह कभी न था वहाँ,

कौन! रुक कर पूछता मैं

अब तब नहीं जाना मैंने तुम्हें


11.9.2005