भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी साँस में लकीर / गगन गिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गगन गिल |संग्रह=थपक थपक दिल थपक थपक / गगन गिल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी साँस में लकीर
मेरी साँस में लकीर
किसी धुएँ की लकीर
मेरी साँस में लकीर
किसी धुएँ की लकीर
किसी गाड़ी की लकीर
कहीं जाने की लकीर
मेरी साँस में लकीर
कहीं जाने कि लकीर
गुम जाने की लकीर
भूल जाने की लकीर
मेरी साँस में लकीर
भूल जाने की लकीर
भटक जाने की लकीर
सूखे रोने की लकीर
मेरी साँस में लकीर
सूखे रोने की लकीर
गीली लकड़ी की लकीर
अनकही की लकीर
मेरी साँस में लकीर
अनकही की लकीर
अनसुनी की लकीर
उखड़ी साँस की लकीर
मेरी साँस में लकीर