भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मस्त मेले / आरागों

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:19, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने देखे साइकिल पर सवार
हमने देखे घोड़ियों के दलाल
हमने देखी ओड़नी वाली नकचढ़ी औरतें
हमने देखे अपनी ही टोपी की फुगनी जला लेने वाले आग बुझानेवाले

हमने देखे कूड़े में फैंके गए शब्द
हमने देखे आड़ से उठे शब्द
हमने देखे मैरी के बच्चों के पाँव
हमने देखीं पीठ भविष्य बतानेवालियों की

हमने देखीं धुआँ उगलती गाड़ियाँ
हमने देखे और भी इक्के
हमने देखे ऐसे छलिया कि लंबी नाक हो जाए परेशां
हमने देखे अट्ठारह कैरेट के सिक्के

हमने देखा यहाँ जो दीखता कहीं भी
हमने देखीं कुमारियाँ व्यभिचारी
हमने देखे बच्चे आवारा हमने देखे लफंगे
हमने देखे पुल के नीचे बहते वह जो डूब गए

हमने देखे निट्ठल्ले व्यापारी जूतों के
हमने देखी बुझती चिता से अंडे जाँचने वाली
हमने देखे ध्वस्त होते नैतिक मूल्य
और भागते हुए जीवन से छह-चार-दो

मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी