भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ्निक्स राख से फिर पैदा हुआ था / आरागों
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (फ्निक्स राख से फिर पैदा हुआ था/ आरागों का नाम बदलकर फ्निक्स राख से फिर पैदा हुआ था / आरागों कर दिया ग)
जोर्जो दे शिरीको के लिए
प्यार पर किसीने लिखा-
आग लग जाने पर बचाव के लिए भागना मना है
आकाश पर किसी ने लिखा-
आप भूल कर रहे हैं वह यहाँ से नहीं है
और रात पर किसी ने लिखा-
रात पर
किसीने कुछ भी नहीं लिखा था
ले देस्तीने द ला पोयज़ी(1925-1926) से
मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी