भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी बाँहों में / मिक्लोश रादनोती
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:38, 29 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=मिक्लोश रादनोती |संग्रह= }} Category:हंगारी भाषा <P…)
|
तुम्हारी बाँहों में झूल रहा हूँ मैं
चुपचाप
मेरी बाँहों में झूल रही हो तुम
चुपचाप
तुम्हारी बाँहों में मैं एक बच्चा हूँ
जो चुप है
मेरी बाँहों में तुम एक बच्चा हो।
मैं तुम्हें सुनता हूँ
तुम मुझे अपनी बाँहों में लेती हो
जब मैं डरता हूँ
तो तुम्हें अपनी बाँहों में लेता हूँ
और मैं डरा हुआ नहीं हूँ
मौत का गहरा सन्नाटा भी तुम्हारी बाँहों में
मुझे डरा नहीं सकता
तुम्हारी बाँहों में मैं
मौत से उबर आऊँगा
एक सपने की तरह।
रचनाकाल : 20 अप्रैल 1941
अंग्रेज़ी से अनुवाद : विष्णु खरे