भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देश यह उसने गढ़ा है / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 31 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)
{{KKCatGhazal}
देश ये उसने गढ़ा है
आदमी जो बेपढ़ा है
झूठ की इन बस्तियों में
सत्य सूली पर चढ़ा है
लोग सब बौने हुए हैं
और उसका क़द बढ़ा है
रोशनी सहता नहीं है
यह अँधेरा नकचढ़ा है
पढ़ तो लीं तुमने किताबें
आदमी को भी पढ़ा है?