भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह वक़्त / समरकंद में बाबर / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 2 जनवरी 2010 का अवतरण (यह वक़्त. / सुधीर सक्सेना का नाम बदलकर यह वक़्त / समरकंद में बाबर / सुधीर सक्सेना कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ भी

ऎतबार के काबिल नहीं रहा

न कहा गया,

न सुना गया,

और न लिखा गया


कुछ भी नहीं

जहाँ भरोसा कोहनी टिका सके,

कोई कोना नहीं,

जहाँ यकीन बैठ सके,

आलथी-पालथी मारकर


आसेतु हिमाचल

गड्ड्मड्ड हैं आँसू, क्रोध और हताशा

सब कुछ डूबा जा रहा है इस दुर्निवार समय में


एक तिनके की तलाश में

लगातार हिचकोले खा रहे हैं

पचासी करोड़ लोग।