भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोस्त हो जब दुश्मने-जाँ / ख़्वाजा हैदर अली 'आतिश'

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 6 अगस्त 2008 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दोस्त हो जब दुश्मने-जाँ तो क्या मालूम हो ।

आदमी को किस तरह अपनी कज़ा मालूम हो ।।


आशिक़ों से पूछिये खूबी लबे-जाँबख्श की,

जौहरी को क़द्रे-लाले-बेबहा मालूम हो ।


दाम में लाया है "आतिश" सब्जये-ख़ते-बुतां

सच है क्या इंसा को किस्मत का लिखा मालूम हो ।