Last modified on 3 जनवरी 2010, at 15:28

लाल चंद प्रार्थी 'चाँद' कुल्लुवी / परिचय

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 3 जनवरी 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लाल चंद प्रार्थी 'चाँद' कुल्लुवी (3 अप्रैल ,1916- 11 दिसंबर, 1982)हिमाचल के आसमाने-सियासत और अदबी उफ़ुक़ के दरख़्शाँ चाँद थे. आप हिमाचल के नग्गर (कुल्लू) गाँव से थे. इनका कलाम बीसवीं सदी, शम्मा और शायर जैसी देश की चोटी की उर्दू पत्रिकाओं में स्थान पाता था. कुल-हिन्द और हिन्द -पाक मुशायरों में भी इनके कलाम का जादू सुनने वालों के सर चढ़ कर बोलता था.आप संगीत में भी पारंगत आपने हिमाचल सरकार के कई मंत्री पदों को भी सुशोभित किया था.