भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़ियाँ -2 / नवनीत शर्मा

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 4 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीत शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> अच्‍छा लगता है उ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 

अच्‍छा लगता है उनका चहकना
सुनते हैं
देखते हैं उड़ान भर
शाख पर लौटती चिडि़यों को
अब भी घुड़कते हैं चील
कहीं ढोती हैं दाने चिडि़याँ
पुट्ठे गिद्धों के चमकते हैं
 
चिडि़या होना अब तक अपराध नहीं था
बहुत सालता है
ज़मीन और आकाश
दोनों से दूर हो जाना
और किसी दिन घर से
काम के लिए निकलना
और तंदूर हो जाना
पिता की नेमप्‍लेट के आगे
दबने वाली
इससे भी बुरी है क्रांति
और संसद की अटारी पर
गाते हैं कबूतर
ओम शांति ओम