Last modified on 5 जनवरी 2010, at 10:51

रात भर / नरेश सक्सेना

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:51, 5 जनवरी 2010 का अवतरण

रात भर चलती हैं रेलें
ट्रक ढोते हैं माल रात भर
कारख़ाने चलते हैं

कामगार रहते हैं बेहोश
होशमंद करवटें बदलते हैं रात भर
अपराधी सोते हैं
अपराधों का कोई संबंध अब
अंधेरे से नहीं रहा

सुबह सभी दफ़्तर खुलते हैं अपराध के।