भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी तो जागेगा वैताल देखते रहिए / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 6 जनवरी 2010 का अवतरण ()

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कभी तो जागेगा वैताल देखते रहिए
युग का विक्रम है ख़स्ता-हाल देखते रहिए

सुना है गाँव में कल रात को जलसा होगा
सुबह बन जाएगा पंडाल देखते रहिए

अभी अधूरा है इस देश का औद्योगिकरण
हुआ है आदमी बेहाल जागते रहिए

चमन में आजकल चिड़ियों को चैन नामुमकिन
तने हैं चारों तरफ़ जाल देखते रहिए

ख़ुद अपने चएहरे पर शक कर रहे हैं लोग यहाँ
शहर में बढ़ गए नक़्क़ाल देखते रहिए