भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तजवीज़ / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 10 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शराफ़तों के सिरोपा
उतार कर फेंकें
चलें
सड़क प' ज़रा घूमें
फिकरे चुस्त करें
किसी को बेवजह छेड़ें
हंसी उड़ायें
बुलाएँ
बुला के प्यार करें
सताएं
रास्ते चलते किसी मुसाफ़िर को
ग़लत पता दें
सड़क के बीच चलें
गत्ते का डिब्बा पा के इतरायें
लगायें ठोकरें
फुटबॉल मान कर उस को
लगे किसी के जो जा वो तो
इधर-उधर झाँकें
अनजान बनें
सुनें न हार्न कोई
और मरते-मरते बचें कि
बचते-बचते हुए मरते उम्र बीत गई