Last modified on 10 जनवरी 2010, at 21:15

पुराने मंदिर में शाम / शीन काफ़ निज़ाम

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:15, 10 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब तो वहाँ
निशान है
जहाँ
कभी देवता की मूर्ति रही होगी
शिकस्ता शहतीर में
फंसा
बचा
ज़ंजीर का हल्का
जिस में
शायद कभी घंटी लटकती हो
सहन में राख है
किसी ने अलाव जलाया होगा
रोशनी और गर्मी के लिए
दरकती दहलीज़ पर
रेवड़ से बिछड़ी
भेड़
पुराने सिज्दे चुनती है
पीले पायदानों पर
नकूशे-पा उभरते हैं