भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे तुम्हारे पास आएँगे, समझाएँगे / मुकेश जैन

Kavita Kosh से
Mukesh Jain (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 26 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: '''वे तुम्हारे पास आयेंगे''' वे तुम्हारे पास आयेंगे.समझायेंगे.<br> उनक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे तुम्हारे पास आयेंगे

वे तुम्हारे पास आयेंगे.समझायेंगे.
उनके अर्थों में तुम सामाजिक नहीं
हो. तुम नहीं चलते हो उनके पदचिन्हों
को टटोलते हुए. वे तुम्हें बतायेंगे समाज
के माने. वे तुम्हे भय दिखायेंगे.

वे तुम्हे बतायेंगे, तुम विचारों में
जीते हो. विचार व्यवहारिक नहीं
होते. फिर, वे तुम्हे बतायेंगे कि ये
कुण्ठाओं के बदले हुए रूप हैं. तुम
इसका विरोध करोगे. तर्क दोगे.
वे कहेंगे बेमानी. और हंस देंगे
एक खास अंदाज में.

वे बहुत शक्तिशाली हैं. तुमसे भी
अधिक. वे तुम्हें तोड़ने का पूरा
प्रयास करेंगे. वे तुमसे कहेंगे, तुम
पागल हो. सनकी हो. प्रचार करेंगे. वे
तुम्हारा उपहास उड़ायेंगे. तुम्हारी
बातों पर हँसेंगे. वे तुम्हें इसका
एहसास करायेंगे. वे तुम्हारे चतुर्दिक
एक वृत्त बना लेंगे. गिरधर राठी
की ‘ऊब के अनंत दिन‘की तरह.

फिर धीरे धीरे तुम्हें उनकी बातों पर
यक़ीन होने लगेगा. और तुम संकोच
से अपने को सिकोड़ने लगोगे. वे
चाहेंगे कि तुम इतने सिकुड़ जाओ कि
सिफ़र हो जाओ . ____________________________________________23/12/1991