भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपनों का रखवाला / लैंग्स्टन ह्यूज़
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 27 जनवरी 2010 का अवतरण
|
अपने सारे सपने मुझे दे दो
ओ, सपने देखने वाले
अपने हृदय के सारे गीत मुझे दे दो
ताकि मैं उन्हें
दुनिया के खुरदुरे हाथों से दूर
नीले बादलों के एक कपड़े में
लपेट कर रख लूँ
मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : राम कृष्ण पाण्डेय