भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता-3 / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 29 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> क्यों ईमानदार…)
क्यों
ईमानदार थे पिता
क्यों इतने भोले
कि दुनिया 'सीधे हैं - सीधे हैं' कहकर
पीठ पीछे करती रही उनकी बुराई
वे नहीं कर सके कोई ऊपरी कमाई
उन्होंने घूस नहीं दी
घूस ली नहीं कभी
हम कोस रहे हैं पिता को
अब जब हम स्वयं पिता हैं