Last modified on 8 फ़रवरी 2010, at 13:54

ओ मेरी अन्तिम नीरवता / वीरेन्द्र कुमार जैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:54, 8 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र कुमार जैन |संग्रह=कहीं और / वीरेन्द्र…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक के पार एक
खुलते ही जाते हैं
नीरवता के अन्तराल,
इस वन के
अनाहत एकान्त में...

खुलते ही जाते हैं
गहन से गहनतर
भीतर से भीतर
नीरवता के गोपन कक्ष
एक के पार एक...
इस वन के अनाहत एकान्त में...
...और लो, छोर पर
खुल पड़ा अनायास
अन्तिम नीरवता का
नील लोक...
उसकी नीलमणि शिला पर
गहन विश्रब्धता में
बैठी हो तुम
कल्प-वृक्ष की छाया तले
ओ मेरी अन्तिम नीरवता!

रचनाकाल : 16 मई 1963