भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धार की मछलियाँ / शांति सुमन

Kavita Kosh से
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 8 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह=एक सूर्य रोटी पर / सांति सुमन }…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थरथराती टहनियाँ हैं
हिल रहे हैं पेड़ ।

एक चर्चा, एक अंदेशा
बीतते दिन का
और चिड़िया ने सहेजा
एक नया तिनका

धार की ये मछलियाँ हैं
लहर लेती हैं घेर ।

बूँद जैसे दबी हो भीतर
कहीं इस रेत में
फसल जैसे सूखती हो
भरे सावन खेत में

सूर्यमुख ये फुनगियाँ हैं
रही जल को टेर ।

दुःख हो गए इतने बड़े
हम हो गए छोटे
शहर जाकर गाँव को हम
फिर नहीं लौटे

किसी ने पूछा नहीं है
समय का यह फेर ।


(पृष्ठ १०६ पर)