भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत मन का दर्द सहलाते नहीं / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:52, 12 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आपके घर रौशनी से भर गए हैं
मेरी बस्ती के उजाले मर गए हैं

आपके बेख़ौफ़ तीखे क़हक़हों से
देखिए कुछ लोग कितना डर गए हैं

हम कि सदियों से यूँ ही नंगे बदन हैं
जिस्म के अहसासात जैसे मर गए हैं

लूट कर खेतोम को कुछ चालाक डाकू
सारी तोहमत मौसमों पर धर गए हैं

सुख लदा छकड़ों में बस आता ही होगा
गाँव की मीटिंग में में वे कहकर गए हैं