Last modified on 16 फ़रवरी 2010, at 21:23

कवि का दुःख / कात्यायनी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:23, 16 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कात्यायनी |संग्रह=फुटपाथ पर कुर्सी / कात्यायनी }…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समझ लिया जाना
हमेशा ही
और तुर्रा यह कि
अकसर एक ही ढंग से।
या समझ न जा पाना,
न पहुँचना वहाँ तक
जहाँ पहुँचना है
और भटककर
कहीं और जा पहुँचना।
कहकर पाना कि
कह न सके
या किसी हद तक
ऐसा ही कुछ कहा है
किसी ने पहले भी।
किसने? कहाँ?-
कुछ भी याद न आना।

रचनाकाल : मई, 2001